मड़ियाहूं(जौनपुर)27दिस.मड़ियाहूं नगर के सदरगंज मुहल्ले में ट्रैक्टर की चपेट में आने से तीन वर्षीय बालक की मौत ही गई। उक्त मुहल्ला निवासी बबलू गुप्ता का 3 वर्षीय पुत्र कार्तिक गुप्ता सड़क किनारे पटरी पर खेल रहा था इसी दौरान एक ट्रैक्टर की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार उक्त मुहल्ला निवासी बबलू गुप्ता का तीन वर्षीय पुत्र कार्तिक गुप्ता सड़क किनारे पटरी पर खेल रहा था इसी दौरान जलालपुर की तरफ से आ रहे एक ट्रैक्टर की चपेट में आ गया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना से आक्रोशित मोहल्ले वासियों ने ने चालक समेत ट्रैक्टर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।