अजवद कासमी की रिपोर्ट
जौनपुर(8जून)। नगर की शाही तारीख़ी जामा मस्जिद सोमवार की 8 जून से सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशानुसार मस्जिद परिसर को खुल जाने मुस्लिम भाईयों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। लेकिन मस्जिद परिसर में केवल पांच ही लोग प्रवेश कर नमाज़ पढ़ने की ईजाजत दी गई और सोमवार को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए पांच लोगों ने ही मस्जिद में गए।
*मस्जिदों में लोगों ने अता किया नमाज, 70 दिनों बाद खुली मस्जिदे।नमाज़ी अपने-अपने घरों से वज़ू करके आयें और न ही मस्जिद की टोपी एवं मस्जिद में रखी धार्मिक किताबों को हाथ लगायें।*
साजिद अलीम सभासद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो भी नमाज़ी नमाज़ पढ़ने के लिए मस्जिद में प्रवेश करेंगे उन्हें नमाज़ पढ़ने से पहले अपने हाथ को सेनेटाइज करना होगा और उनकी थर्मल स्कैनिंग भी की जायेगी और मस्जिद परिसर में सोशल डिस्टेन्सिंग का भी पालन करना जरूरी होगा। श्री अलीम ने आगे कहा कि बेहतर होगा कि सभी नमाज़ी अपने-अपने घरों से वज़ू करके आयें और न ही मस्जिद की टोपी एवं मस्जिद में रखी धार्मिक किताबों को हाथ लगायें। उन्होंने आगे कहा कि मस्जिद कमेटी मस्जिद परिसर की प्रतिदिन साफ़-सफ़ाई का ख़्याल भी रखेगी।
Home / Latest / जौनपुर। नमाजी मस्जिद की टोपी एवं मस्जिद में रखी धार्मिक किताबों को हाथ नहीं लगाएं- साजिद अलीम