सिकरारा(26दिस.)। बमरौली डमरुआ निवासी लेक्चरर के एसबीआई खाते की एटीएम ब्लाक कराने के बावजूद साइबर क्राइम से जुड़े लोगो ने खाते से 80 हजार रूपये निकल चुना लगा दिया। अब लेक्चरर बैंक का चक्कर काट रहा है।
बमरौली डमरुआ निवासी डॉ. संतोष चौरसिया के भतीजे आशीष कुमार चौरसिया मथुरा में जियोग्राफी लेक्चरर है। आशीष का मोबाइल महीने भर पहले मथुरा के टूंडला से चोरी हो गया। मोबाइल के कवर में ही एटीएम था मोबाईल के साथ वह भी चोरी हो गया।आशीष ने एसबीआई शाखा मथुरा को सुचना देकर पहले एटीएम कार्ड को ब्लाक कराया, उसके बाद नया एटीएम बैंक से ले लिया। उसके बावजूद मंगलवार की रात 11.55 पर 12 हजार, इसी तरह बुधवार तक 80 हजार रूपए निकाल लिया। पैसे निकलने का मोबाईल पर मैसेज देखते ही आशीष के कान खड़े हो गए। तुरंत एटीएम जाकर एकाउंट चेक किया तो खाते से 80 हजार निकल चुके थे । जब बैंक अधिकारियो से पूछा तो वे भी चुप हो गए। अब बैंककी इतनी बड़ी चुक के लिए आशीष बैंक का चक्कर लगा रहा है।और पूछता फिर रहा है कि एटीएम ब्लाक के बावजूद पैसे कैसे निकल गए आखिर इसका जिम्मेदार कौन होगा। फ़िलहाल आशीष कोर्ट जाने की तैयारी में है।