जौनपुर(24दिस.)। बरसठी थाना क्षेत्र के पलटू पुर गांव में रविवार की रात मडई में सो रहे दलित परिवार की 3 मड़हो में दबंगों ने आग लगाकर जला दिया जिससे दो गाय की मौत हो गई एक झुलस गई। किसी तरह ग्रामीणों ने परिवार को जलने से बचाया। पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है।आरोप है कि पुलिस में होमगार्ड होने के कारण कार्रवाई करने से इंकार कर दिया। सोमवार की सुबह एक दरोगा ने पहुंचकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
थाना क्षेत्र की पल्टूपुर गांव में झन्नालाल का काफी दिनों से अपने पाट्टीदार एवं बड़े भाई होमगार्ड पन्नालाल से जमीनी विवाद चल रहा है।आरोप है कि रविवार की रात झन्नालाल पूरे परिवार के साथ अपने तीन मड़हे में सोए हुए थे कि होमगार्ड दबंगई दिखाते हुए गाली गलौज करने लगा उसके बाद सभी मड़हो को आग के हवाले कर दिया। जिससे मड़हा धू-धू कर जलने लगा पड़ोसियों ने मड़हे के अंदर फंसे परिवार वालों को बाहर निकाला तब तक मड़हा पूरी तरह से आग से घिर चुका था। मड़हे में दो गाय बंधी थी जिसमें एक गर्भवती थी।गर्भवती गाय के ऊपर मड़हा गिर जाने से बच्चा बाहर निकल गया। आग की तेज लपटों से गाय और नवजात बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि दूसरी गाय बुरी तरह झुलस कर जीवन मौत से जुझ रही है। झन्नालाल ने बताया कि सूचना रात में 100 नंबर को दिया लेकिन पुलिस होमगार्ड की वजह से वापस चली गई। उसके बाद थाने पर तहरीर दिया कोई सुनवाई नहीं हुई। मीडिया के पूछने पर थाने से दरोगा आकर मौका मुआयना किए। इंस्पेक्टर बीरेंद्र कुमार बरवार ने बताया कि सूचना मिली थी कि आग लगी है लेकिन कोई पशु नहीं मरा है। तहरीर मिलेगी तो कारवाई जरूर होगी।