जौनपुर(२३दिस.)। बरसठी थाना क्षेत्र के खुईरी गांव में एक फेरीवाले को गांव के कुछ दबंगो ने बैट एंव लात घूसों से मारपीट कर सामान व पैसा छीनकर भाग गए। पीड़ित ने घटना की सूचना 100 नम्बर पुलिस को दिया मौके पर पहुँची पुलिस ने जानकारी लिया एंव पीड़ित फेरीवाले को तहरीर देने के लिए थाने ले गयी ।
कानपुर शहर निवासी घूरे सिंह क्षेत्र में साइकिल से गांव गांव फेरी कर विसारती व बच्चों का खिलौना बेचता है। दोपहर वह खुईरी गांव की दलित बस्ती में सामान बेचने गया था। आरोप है कि गांव के ही तीन दबंग किस्म के लड़कों ने सामान छिनने लगे विरोध करने पर बैट व लात घूसों से मारने लगे। जिससे काफी चोट आयी है। मारपीट देखकर गांव की महिलाओं ने किसी तरह छुड़ाया। पीड़ित ने बताया कि दबंगो ने सामान व पैसा छीन ले गये।