Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। डीएम ने धर्मापुर ब्लॉक के गौशालों का किया औचक निरीक्षण।

जौनपुर। डीएम ने धर्मापुर ब्लॉक के गौशालों का किया औचक निरीक्षण।

जौनपुर(6फरवरी)। जिलाधिकारी जौनपुर दिनेश कुमार सिंह द्वारा गौशालाओं की हकीकत जानने हेतु गुरुवार को धर्मापुर ब्लॉक अन्तर्गत स्थित विभिन्न गौशालाओ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा अचानक किये गए निरीक्षण की वजह से गौशाला कार्मिकों और ब्लॉक कर्मचारियों में दिनभर हड़कम्प का माहौल बना रहा।
गुरुवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने धर्मापुर ब्लॉक क्षेत्र के सरसौड़ा, करमही व इमलो पांडेय पट्टी गांव में बने अस्थाई गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया। डीएम सर्वप्रथम करमही गांव के अस्थाई गौशाला पर पहुचे जहां पर गौशाला सामुदायिक केंद्र बारात घर मे बना हुआ पाया। डीएम दिनेश कुमार सिंह ने बीडीओ धर्मापुर शकुंतला सिंह व ग्राम प्रधान घनश्याम को जल्द से जल्द गांव में ही किसी अन्यत्र जगह पर इस गौशाले को स्थान्तरित करने का सख्त निर्देश दिया। इसके बाद जिलाधिकारी का काफिला इमलो पांडेय पट्टी में बने अस्थाई गौशाले पर पहुंचा। इमलो पांडेय पट्टी के अस्थाई गौशाला में डीएम ने गोवंशों को हरा चारा न देता देख नियमित रूप से हरा चारा देने का निर्देश दिया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों से यह स्प्ष्ट रूप से कहा कि यदि गौशाले के अगल बगल में ही कही छुट्टे गोवंश किसानों के फसलों को नुकसान करते हुए पाए गए तो सम्बन्धित कर्मचारियों व अधिकारियों के कार्य को गैर जिम्मेदार कार्य मानते हुए करवाई की जाएगी।
गौशाले के निरीक्षण के बाद डीएम ने बगल के गांव कलन्दरपुर के आंगनवाड़ी केंद्र व प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया। गांव के आंगनवाड़ी को सुंदर व मजबूत बनवाने पर डीएम ने ग्राम प्रधान मनोज मौर्य की प्रसंशा भी किया। प्राथमिक विद्यालय में बच्चो की उपस्थिति कम देख नाराजगी जताई। कक्षा 5 के छात्रा महिमा से बीस का पहाड़ा पढ़वाया। अंत मे सरसौड़ा स्थित गौशाला का निरीक्षण किया और गौशाला में तीन पेड़ लगाने का निर्देश दिया।
इस दौरान बीडीओ धर्मापुर शकुंतला सिंह,पशु चिकित्साधिकारी धर्मेन्द्र सिंह, सेक्रेटरी प्रमोद सिंह, रजनीश पांडेय, चन्द्रशेखर गुप्ता, मनोज मौर्य, घनश्याम गुप्ता पन्नालाल यादव आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!