जौनपुर(20दिस.) शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के एरियाना मोहल्ले में बीती रात चोरों ने एक बेकरी की दुकान के सामने का शटर का ताला तोड़कर करीब तीन लाख 10 हजार नगद समेत चार लाख के सामान उठा ले गए। शाहगंज में इतनी बड़ी चोरी से पुलिस के होश गुम हो गए। पुलिस ने भाग स्कावयड बुलाया है।
शाहगंज के जौनपुर रोड स्थित एराकियाना मोहल्ले में स्थित वेक किंग बेकरी है। रोज की तरह बेकरी मालिक रात करीब 11 बजे दुकान बंद कर घर में चले गये। बुधवार की रात में ही चोरों ने बेकरी के दुकान के शटर का ताला तोड़कर गल्ले में रखा साढ़े तीन लाख नगद, बिस्कुट, बरतन समेत कुल चार लाख रूपये की चोरी कर ले गये। सुबह जब लोगों ने शटर खुला देखा तो बेकरी मालिक फैसल को सूचना दिया। फैसल दुकान पर पहुंचकर चोरी गये सामानों को पुलिस को बताया। बता दें कि फैसल की दुकान में प्रतिदिन बेकरी के सामान लाखों रूपये की बिक्री होती है। बेकरी में इतनी बड़ी चोरी से पुलिस के होश उड़ गये। मौकेपर पहुंचकर जांच शुरू कर दिया है। चोरी की खुलासा हो डांग स्कावयड की टीम को बुलाया गया है।