जौनपुर(25दिसंबर)। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बबुरीगाँव ,बेलौनाकला सर्वेश्वरी तपोबन स्टेडियम में क्रिकेट टूर्नामेंट का आरम्भ हुआ।टूर्नामेंट के व्यवस्थापक गोबिंद सिंह , गिरधारी यादव ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाहर से आयी हुई टीमो का बारी -बारी से नामांकन किया गया है ।अंतिम दिन दो टीमो के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा।टूर्नामेंट का उदघाटन मनीष यादव (एडवोकेट),अरबिन्द दुबे(पत्रकार) ने फीता काटकर किया और मैच खेलने आये खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर सभी को शुभकामनाएं दी और कहा सभी खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए ,जीत और हार तो होती रहती है , खेल को खेल की भावना से खेलने से शरीरिक और मानसिक विकास होता है,खेल संयोजक गोबिंद सिंह ,गिरधारी यादव को प्रत्येक वर्ष इसी तरह क्रिकेट टूर्नामेंट कराए जाने पर धन्यवाद दिया। टूर्नामेंट समापन के मुुख्य अतिथि कृष्णाकांत सिंह ,जितेंद्र दुबे (वाजपेयी)होंगे।प्रथम दिन उदघाटन मैच महाकाल स्पोर्टिंग क्लब खुआवा और बेलौनाखुर्द के बीच खेला गया।महाकाल स्पोर्टिंग क्लब ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर निर्धारित ओवरो में 56 रन ही बना सकी ,जिसे बेलौनाखुर्द की टीम ने तीन गेंद शेष रहते जीत दर्ज की।इस मौके पर अध्यक्ष गोबिंद सिंह ,उपाध्यक्ष चंद्रेश मिश्रा ,गोपाल सिंह, क्षेत्र और गाँव के सम्मानित सदस्य एवं कार्यकर्ता आशीष ,अनुराग, विमल, नितिन, अंकित, रूपेश, अनुज, सूरज, नीरज सिंह, सहित सेकड़ो लोग उपस्थित रहे।मैच के एम्पायर कृष्णा सिंह,भोला सिंह, विपिन सिंह, (राजू) सोनू सिंह, आनन्द मिश्रा, गोविन्द दुबे,भोनू पाण्डेय , सुभम दुबे, के हाथों रहेगी।