जौनपुर(23दिसंबर)। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिरिया निवासी एक व्यक्ति से रंगदारी का पैसा मांगने आये साधू वेष धारी व्यक्ति को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गाँव निवासी सर्वेश पटेल के मोबाइल पर 4 दिन पहले किसी ने मोबाइल से फोन कर कहा कि तुम्हारी हर करतूत को मैं जान रहा हूं तुम पचास हजार दे दो नहीं तो जेल जाओगे। जब सर्वेश ने पूछा कि मेरा दोष क्या है किस बात का पैसा दूं तो उसने कहा तुम सब जानते हो सिर्फ पैसे का इंतजाम करके मिलो। लगातार चार दिन तक सुबह-शाम फोन आने से भयभीत होकर सर्वेश ने सोमवार को उक्त व्यक्ति को बेलवा में पैसा देने के लिए बुलाया और मड़ियाहूँ पुलिस को भी मामले की सूचना दे दिया। पुलिस ने जाल बिछाया और सर्वेश तथा उसके साथियों की मदद से रंगदारी का पैसा मांगने आए विनय मिश्रा उर्फ बाबा जी निवासी प्रतापपुर इलाहाबाद को मय बाइक के साथ गिरफ्तार कर कोतवाली लेकर आई और पूछताछ कर रही है। पूछताछ में विनय मिश्रा ने बताया पहले एक मछली शहर थाने पर तैनात एक सिपाही जो अब जौनपुर में तैनात हैं ने पैसा लेने के लिए मुझे भेजा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Home / Latest / जौनपुर। पुलिस बनकर रंगदारी मांगने आया व्यक्ति को मड़ियाहूं पुलिस ने पकड़ जांच में जुटी है