आज के समाज को सद्बुद्धि प्रकाश की है जरूरत-पंडित रामकेवल आचार्य।
जौनपुर(22दिसंबर)। नेवढ़िया बाजार में स्थित संस्कृत उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार उत्तराखंड की तरफ से 51 कुंडी गायत्री महायज्ञ के दूसरे दिन रविवार सुबह देव पूजन करने के बाद दो पालियों में हजारों श्रद्धालुओं ने यज्ञ में अपनी आहुतियां समर्पित किया।यज्ञ के दौरान सैकड़ो की संख्या में लोंगों ने दीक्षा भी लिया।वही बच्चों का विद्यारंभ संस्कार भी सम्पन्न हुआ वही नामकरण के साथ साथ श्रेष्ठ संस्कार कराया गया।देव स्तर ऋषि स्तर की संतानें जन्म लें उसके लिए कई महिलाओं के पुंसवन संस्कार किया गया। वही शनिवार संध्या पर पूरे नेवढ़िया बाजारवासियों ने यज्ञ स्थल के अलावा अपने अपने घरों पर दरवाजे व छत पर 11,51,108 दीपक जलाकर महाकाल गायत्री माता का स्वागत किया।वही पंडित रामकेवल आचार्य ने प्रवचन के माध्यम से रविवार के शाम बताया कि सद्बुद्धि रूपी प्रकाश सर्वत्र आवश्यकता है दीपक हम सभी को इसी बात की प्रेरणा देती है।इन बातों पर समाज के सभी लोगो को पूर्ण रूप से ध्यान नही देना चाहिए।इस अवसर,कार्यक्रम संयोजक विनोद तिवारी ने गुरु गायत्री का पूजन किया।इस अवसर पर जफराबाद विधायक डॉ.हरेन्द्र प्रसाद सिंह,अमरनाथ तिवारी,राजेश दुबे,शिवशंकर सिंह,शिवशंकर दुबे,विजय मोदनवाल,उद्रेश पटेल,अमित मिश्रा, दीपक,छविनाथ मिश्रा रहे।