जौनपुर(21दिसंबर)। क्षेत्र के नेवढ़िया बाजार स्थित संस्कृत उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार उत्तराखंड की तरफ से 51 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ 20 दिसंबर को किया गया।जिसमें पहले दिन सैकड़ों महिलाओं ने कलश धारण किया।वही शनिवार सुबह देव पूजन करने के बाद सैकड़ों जोड़ों ने यज्ञ में भाग लिया।वही सुबह से दोपहर तक वैदिक मंत्रों से सारा वातावरण गुजरा रहा।पंडाल में मौजूद लोग मंत्रमुग्ध होकर शाम गान का आनंद लेते हुए कर्मकांड का कृत्य पूरा कर रहे थे।पंडित रामकेवल आचार्य जी ने यज्ञ की महिमा बताते हुए कहा कि हर मनुष्य को अपने जीवन में बड़ों का सम्मान करना चाहिए सभी लोगों को आपस में मिलजुल कर रहना चाहिए।एक दूसरे के सहयोग से काम करना चाहिए वहीं उन्होंने प्रवचन के माध्यम से आगे कहा कि हर मनुष्य को दान देकर लोगों की सहायता करना अनिवार्य है अच्छे कार्य में अपना सहयोग जरूर देना चाहिए। संस्कार के बारे में उन्होंने कहा कि पुसवन नामकरण मुंडन अन्नप्राशन विद्यारंभ यग्योपवित व दीक्षा संस्कार करा कर व्रतमय जीवन जीना चाहिए जिसमे विवाह संस्कार अमोल है सर्वतोभद्र का पूजन पंडित विनोद तिवारी व विजय शंकर मोदनवाल ने किया। इस अवसर पर अमरनाथ तिवारी, उदय राज मिश्रा, ओम प्रकाश पांडे, शिव शंकर सिंह, प्रदीप पाठक, सुनील मिश्र, अशोक मिश्र, लवकुश तिवारी, मोहित तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।