डॉ मनोज मिश्र राष्ट्रीय विज्ञान संचार सम्मेलन हेतु हुए रवाना
जौनपुर(19 दिस.)। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में सामाजिक विज्ञान संकाय के डीन एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र नई दिल्ली में 20-21 दिसंबर को आयोजित हो रहे 18वें राष्ट्रीय विज्ञान संचार सम्मेलन में भाग लेंगे। वह बुधवार को सम्मेलन में भाग लेने हेतु रवाना हो गए। भारत में विज्ञान पत्रकारिता के दो सौ वर्ष पूरे होने के अवसर पर यह सम्मेलन विशेष रूप से आयोजित किया जा रहा है। यह सम्मेलन राष्ट्रीय विज्ञान संचार एवं सूचना स्रोत संस्थान,भारत सरकार,नई दिल्ली द्वारा आयोजित हो रहा है। डॉ मिश्र इस सम्मेलन में किसानों द्वारा सब्जियों एवं फसलों पर कीटनाशकों एवं रासायनिक उर्वरकों का बढ़ते अंधाधुंध उपयोग एवं उसके रोकथाम संबंधी उपायों पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। डॉ मिश्र ने बताया कि जानकारी के अभाव एवं उत्पादन बढ़ाने के चक्कर में किसान जिस तरह से कीटनाशकों एवं रासायनिक उर्वरकों को लगातार भारी मात्रा में खेतों में डाल रहे हैं वह मानव स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है। इसमें कमी लाने हेतु कतिपय उपायों के साथ ध्यानाकर्षण के लिए वह अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। विदित हो कि राष्ट्रीय विज्ञान संचार सम्मेलन प्रतिवर्ष आयोजित होता है जिसमें देश के विश्वविद्यालयों और संस्थानों से जाने माने शिक्षाविद्, वैज्ञानिक, पत्रकार एवं शोधार्थी भाग लेते हैं। वीर बहादुर पूर्वांचल विश्वविद्यालय से डॉ मनोज मिश्र का शोध पत्र प्रस्तुति के लिए स्वीकृत हुआ है।