जौनपुर(19दिसंबर)। विकास खंड रामनगर के जुड़पुर गाँव के मुसहर बस्ती में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की जिला एपीडेमिक टीम व सीएचसी रामनगर की संयुक्त टीम पहुंचकर मरीजों का जांच करके दवाइया वितरित किया एवं ब्लीचिंग पावडर का बस्ती में छिड़काव कराया। वही बस्ती के लोंगों को गदंगी से बचने के लिए पानी को उबालकर पीने के लिए सुझाव भी दिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा फूड प्वाइजनिंग के कारण हुए डायरिया के शिकार धर्मेंद्र वनबासी 17 वर्ष,अनिल 22 वर्ष,काजल 9वर्ष, लवकुश 7 वर्ष सपना 8 वर्ष, सूरज 11 वर्ष, पूजा 19 वर्ष, विकास 10 वर्ष, विशाल 8 वर्ष सहित लगभग 25 लोगों का उपचार किया गया और दवाइयां वितरित किया गया। वही एपीडेमिक टीम ने अब स्थिति को सामान्य बताया।
जानकारी हो कि बीते 13 दिसम्बर को जूड़पुर गाँव निवासी दयाशंकर गिरी के यहाँ तेरहवी का कार्यक्रम था जिसमे गाँव के लोग व सगे संबंधी भी आमंत्रित थे।सभी लोगों ने कार्यक्रम में भोजन किया वही भोजन करने के कुछ घंटे बाद से ही लोंगों को उल्टी व दस्त होने लगा।वही उक्त समस्या से ग्रसित लोगों ने पहले तो क्षेत्र के झोलाछाप डॉक्टरों से उपचार कराया लेकिन जब उन्हें समस्या से निजात नही मिला तो लोग निजी अस्पतालों में उपचार के लिए जाना शुरू कर दिये, गाँव के लगभग 47 लोगों को फ़ूड प्वाइजनिंग होने से 47 लोग डायरिया के चपेट में आ गए थे, जिसमें 25 लोगों का निजि अस्पताल में और 22 लोगों का गाँव मे ही इलाज हो रहा था। गुरुवार को सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम गाँव मे पंहुचकर मरीजों का उपचार करना शुरू कर दिया था,जांच के दौरान मरीजो के स्थिति में काफी सुधार है।वही निजी अस्पतालों में भर्ती हुए अधिकतर मरीज अपने अपने घर आ गए है। वही स्वास्थ्य विभाग की जिला एपिडेमिक टीम व सीएचसी टीम की संयुक्त टीम में डॉ. जियाउलहक,चंद्रेश पटेल,तूफानी यादव,छाया सिंह,डॉ. अंकित शर्मा,सुषमा, सुरेंद्र कुमार, संदीप उपाध्याय मौजूद रहें। इस संबंध में सीएचसी प्रभारी रामनगर डॉ. आलोक सिंह ने बताया कि जिले से आई एपिडेमिक टीम ने जांचकर मरीजों का इलाज किया जिसमें काफी हद तक स्थिति में सुधार है दो दिनों में कोई नया मरीज नही मिला है और पहले से ग्रसित अधिकतर मरीजों की स्थिति ठीक है।
Home / Latest / जौनपुर। जुड़पुर गाँव मे दूसरे दिन पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, डायरिया पीड़ित की किया जांच