सीवरेज के लिए नगर पालिका परिषद जौनपुर को मिला 30283.44 लाख
जौनपुर(19दिस.)। नगर पालिका परिषद जौनपुर को अमृत योजना के अंतर्गत सीवरेज योजना के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने से गोमती नदी को प्रदूषण से बचाने एवं नागरिकों को सीवरेज प्रणाली की सुविधा प्रदान हो जाएगी|
जौनपुर नगर पालिका परिषद में बहने वाले नालों के इण्टरसेप्शन एवं डायवर्जन तथा आवासित आबादी द्वारा उत्सर्जित सीवरेज के संग्रहण, शोधन एवं निस्तारण हेतु सीवरेज योजना जनपद में आवश्यक था । राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव के प्रयास से नगर पालिका परिषद जौनपुर के निवासियों को सीवरेज सुविधा उपलब्ध हुई। राज्यमंत्री ने बताया कि 18 दिसम्बर 2018 को मंत्रिपरिषद की हुई बैठक में अमृत योजना के अंतर्गत नगर पालिका परिषद जौनपुर सीवरेज योजना के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
इस योजना पर आने वाली लागत रुपए 30283.44 लाख का प्राविधान किया गया है। जिसमें केन्द्रांश रुपये 11786.58 लाख, राज्यांश रुपये 9975.66 लाख तथा निकाय अंश रुपया 4714.63 लाख सम्मिलित है। इसमें से रुपये 2903.72 लाख सेंटेज (राज्य सरकार वहन करेगी) तथा रुपया 232.30 लाख लेबर सेंस सम्मिलित है।