जौनपुर (6 सितंबर)। बरसठी थाना क्षेत्र के जरौटा गांव में बीती रात प्रधान पति की बेरहमी से राड और डंडों से पिटाई करने के बाद चाकू से उनकी गर्दन काट कर हत्या करने के मामले में शुक्रवार की शाम पोस्टमार्टम हाउस से जैसे ही शव बरसठी बाजार के तिराहे पर पहुंचा एंबुलेंस में चल रहे साथियों ने नीलू सिंह के शव को उतार कर तख्ते पर रख दिया और एसडीएम, लेखपाल एवं कानूनगो मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जमालापुर बंधवा मार्ग जाम कर दिया।
इस दौरान पुलिस छावनी बन चुका बाजार में पुलिस वाले तमाशबीन बन देखते रहे। परिवारीजनों की मांग थी कि डीएम और एसपी मौके पर आकर एसडीएम मड़ियाहूं चंद्रशेखर, लेखपाल एवं कानूनगो को निलंबित करें एवं अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी की जाए। तभी चक्काजाम समाप्त होगा। 5.30 बजे डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी एसपी के साथ मौके पर पहुंचे। जाम कर रहे परिजनों से बात किया। उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया कि लेखपाल और कानूनगो को निलंबित कर दिया गया है। एसडीएम का हस्तांतरण कर दिया जाएगा। और एसपी ने कहा कि घटना में संलिप्त लोगों को 72 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया जाएगा और मृतक के बच्चों को आर्थिक सहायता के रूप में कार्रवाई हेतु लिखा जाएगा।
परिवारीजनों ने बताया कि गुरुवार की सुबह प्रेम नारायण सिंह नीलू मडियाहूं तहसील स्थित एसडीएम चंद्रशेखर के यहां रास्ते की विवाद निपटाने के लिए गए थे। लेकिन कानूनगो और लेखपाल ने उसे इतना उलझा रखा था की एसडीएम किसी बात को सुने ही नहीं जिसके कारण देर रात यह घटना घट गई।
हत्या के मामले में नीलू सिंह के बड़े भाई अजित नारायण सिंह के तहरीर पर प्रेम पटेल पुत्र राजाराम, चंद्रशेन पटेल पुत्र बिरजू पटेल, सुशील पटेल पुत्र शिरोमणि पटेल, रामसागर पुत्र अज्ञात एवं प्रेम चन्द्र पटेल पुत्र श्रीपटेल सहित पांच अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने धारा 147, 148, 149, 302, 504, 506, 120बी आईपीसी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दिया है। इस दौरान बरसठी बाजार पूरी तरह व्यापारियों ने बंद कर रखा था। चक्का जाम के दौरान सीओ सर्किल की मड़ियाहूं, रामपुर, बरसठी एवं पीएससी एसटीएफ समेत पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय राय, सीओ अवधेश कुमार शुक्ल मौके पर रहे है। गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस के साथ साथ भारी संख्या में चप्पे चप्पे पर पीएसी के जवानों की तैनाती कर दिया गया है।