मड़ियाहूं शहर दोपहर जाम में कराहता रहा, पुलिस लापता रही
जौनपुर (13दिस.)। मड़ियाहूं तहसील गुरुवार को दोपहर में जाम के झाम से कराहता रहा जिसके कारण यात्रियों को मुसीबत का सामना करना पड़ा।
मड़ियाहूं स्टेशन रोड पर जाने वाली तिराहे पर गुरुवार को 2:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक जाम के झाम से शहर कराहता रहा । साइकिल से लेकर बाइक सवार तक सड़कों पर रेंगते हुए दिखाई पड़े विधायक लीना तिवारी के घर से लेकर कोतवाली तक लंबी वाहनों की जाम लगी रही। पैदल यात्री भी जाम की झाम को नहीं झेल पा रहे थे। स्टेशन रोड के तिराहे से पैदल चलकर तहसील कचहरी तक पहुंचने के लिए घंटों की दूरी तय करनी पड़ी। जिसके कारण जनता प्रशासन को कोसती रही इतनी बड़ी जाम होने के बावजूद कोई पुलिस का जवान मौके पर नहीं मौजूद था जबकि स्टेशन रोड तिराहे से कोतवाली की दूरी मात्र 6 सौ मीटर ही है। रेलवे फाटक से लेकर कोतवाली तक दक्षिण तरफ विधायक लीना तिवारी के घर से रेलवे फाटक तक प्रतिदिन जाम के जाम झाम से आम लोगों को रूबरू होना पड़ता है इसके बावजूद जाम की तरफ शासन-प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है जिसके कारण 600 मीटर दूरी आधे घंटे में पैदल यात्री तय कर पा रहे हैं।