जौनपुर (23 अगस्त)। शाहगंज स्थित सेंट जेवियर्स विद्यालय में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ आयोजित किया गया। राधाकृष्ण बने नौनिहालों ने सभी का मन मोह लिया। भारी संख्या में राधाकृष्ण, गोपियां व नटखट साथियों से पूरे विद्यालय परिसर में गोकुलधाम जैसा दृश्य नजर आया। इसे देख लोग मुग्ध हुए। छात्र-छात्राओं ने भगवान श्रीकृष्ण की आकर्षक झांकी सजाई गयी।
विद्यार्थियों ने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से संबंधित संगीत, नृत्य व लघु नाटिका के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म, बाल लीला, कालिया नाग मर्दन, कंस वध, द्रौपदी चीर हरण तथा गीता के उपदेश आदि की बहुत ही सजीव झांकी प्रस्तुत की। बाल कृष्ण, राधा रानी और गोप-गोपियों के वेष में सुसज्जित उक्त विद्यालय के बच्चों ने अपने नृत्य व संगीत से सभी को भावविभोर कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। पूरे विद्यालय में उत्सव का माहौल बना रहा। इस दौरान डायरेक्टर हिमांशु झा, प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार सिंह, गनेश तिवारी, आराधना सिंह, सुमन गुप्ता, नसरीन, नेहा बरनवाल, सुनीता, चंदा यादव, कुंदन झा, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।