जौनपुर 22 अगस्त)। जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के दुबेपुर गांव के ग्राम प्रधान पति को एक दबंग ने फोन से जान से मारने की धमकी देते हुए 25 हजार की रंगदारी टैक्स देने की मांग किया है। रंगदारी टैक्स मांगने पर पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है। ग्राम प्रधान ने पुलिस अधीक्षक समेत रामपुर वीडियो को पत्र देकर परिवार की जानमाल के रक्षा की मांग किया है।
थाना क्षेत्र के दुबेपुर गांव का ग्राम प्रधान गुलाबी देवी के पति नंदलाल यादव ने पुलिस अधीक्षक को बीते मंगलवार को ज्ञापन देकर बताया कि बगल के गांव खेमापुर का एक दबंग मंगलवार की रात फोन कर 25 हजार रूपए रंगदारी की मांग किया है, जब मैंने पूछा कि यह किस बात का पैसा मांग रहे हो तो उसने कहा कि इसे रंगदारी ही समझो अगर तुम 25 हजार नहीं दिए तो तुम्हारे परिवार के साथ कुछ भी घटना घट सकती है। उसके बाद गांव में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत लगा लैट्रिन का बोर्ड, स्कूल बाउंड्री वह दरवाजे को तोड़कर गिरा दिया जाएगा। दो दिन में अगर पैसा नहीं मिलता है तो कोई भी घटना घट सकती है। इतना सुनते ही ग्राम प्रधान गुलाबी देवीका परिवार सहमा सहमा सा है। परिवार का कोई सदस्य शाम होते ही घरों में घुस जाते हैं और बाहर निकलने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं। ग्राम प्रधान का परिवार जान माल की रक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक, थानाध्यक्ष रामपुर समेत ब्लॉक के वीडियो को इस संबंध में ज्ञापन देकर जान माल की रक्षा की दबंग से मांग किया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि ऐसी कोई मुझे जानकारी नहीं है अगर पीड़ित हमारे पास आता है तो हम मुकदमा लिखकर नंबर ट्रेस कराकर कार्रवाई करेंगे। जबकि इस संबंध में ग्राम प्रधान पति ने बताया कि हमने थानाध्यक्ष के हाथ में पत्रक दिया है वह मार्क करके दूसरे दरोगा को हस्तांतरित कर दिए है।
Home / Latest / जौनपुर। रामपुर में प्रधानपति से दबंगों ने फोन पर मांगा 25 हजार की रंगदारी टैक्स, नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी