Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। महादेव मन्दिर पर 16वां विशाल भंडारा व शिव जागरण सम्पन्न

जौनपुर। महादेव मन्दिर पर 16वां विशाल भंडारा व शिव जागरण सम्पन्न

*बमबम बोल रहा है काशी*

*जैसे फूंकी लंका वैसे फूंक दो पाकिस्तान को*

*जेकर नाथ भोले नाथ उ अनाथ कैसे होई*

*भोला को कैसे मैं मनाऊँ रे मेरा भोला ना माने*

जौनपुर(13अगस्त)। जनपद शाहगंज तहसील मुख्यालय के बगल सावन के अंतिम सोमवार को प्रयागराज मार्ग स्थित महादेव मन्दिर तिराहे पर भब्य भण्डारे व जागरण का आयोजन किया गया। हजारों की संख्या में शिव भक्तों ने प्रसाद रुपी भोजन कर पूरी रात शिव जागरण का आनन्द उठाया। जागरण के साथ ही शिव पार्वती, राधा कृष्ण आदि आकर्षक झांकियों का भी प्रदर्शन किया गया। सुरक्षा के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा व उप पुलिस अधीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।
रविवार शाम से ही भंडारा प्रारम्भ हो गया। पहले भोले के प्रसाद के रूप में भक्तो को ठंडई वितरण किया गया। तदुपरांत एक ओर जहां भंडारा चलता रहा वहीं दूसरी ओर शिव जागरण कलाकार अपनी प्रस्तुति देते रहे। सुल्तानपुर से आये कलाकार राजवीर श्रीवास्तव ने देश भक्ति गीत “ऐसा मां का लाल कहीं न कि जिसका 56 इंच है सीना”। “जैसे फूंकी लंका वैसे फूंक दो पाकिस्तान को”। “बम बम बोल रहा है काशी” आदि प्रस्तुत कर लोगों की जमकर तालियां बटोरी। वहीं काशी से आयी रानी सिंह ने “जेकर नाथ भोले नाथ उ अनाथ कैसे होई” व “भोला को कैसे मैं मनाऊँ रे मेरा भोला ना माने” प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। वहीं महक कसौधन” सत्यम शिवम सुंदरम” व” दिल दिया है जान भी देंगे” पेश कर शिव भक्तों को भक्ति में डूबा दिया। इस दौरान भक्त जय भोले बम भोल जय शिव शंकर का उद्घोषक करते रहें।
इस दौरान प्रमुख रुप से प्रदीप अग्रहरि, सियाराम अग्रहरि, राकेश कुमार श्रीवास्तव, वीरेंद्र कुमार उर्फ वीरु, संजय श्रीवास्तव, प्रवीण श्रीवास्तव, राकेश अग्रहरि, लाल बहादुर सोनी, मोहित श्रीवास्तव, अंकुर श्रीवास्तव, किशन अग्रहरि, सुनील अग्रहरि, अरविंद यादव, दिलीप कुमार, डॉ अभिषेक सिंह, डॉ रत्नेश सिंह, मुन्ना श्रीवास्तव, ऋषि सिंह, शुभम अग्रहरि, सत्यनारायण आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!