Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। किसान गोष्ठी में आय दो गुना करने के सुझाए गए उपाय। चंदवक में आयोजित हुआ किसान गोष्ठी

जौनपुर। किसान गोष्ठी में आय दो गुना करने के सुझाए गए उपाय। चंदवक में आयोजित हुआ किसान गोष्ठी

जौनपुर (5 अगस्त)। चंदवक क्षेत्र पंचायत डोभी के सभागार में कृषि सूचना तंत्र सुदृढ़ीकरण के एवं सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर अभियान के तहत आयोजित गोष्ठी में वैज्ञानिकों ने किसानों को आय दोगुनी करने के उपाय सुझाए साथ ही जल संचयन के तरीके भी बताएं। जिससे पानी की समस्या से निजात मिल सके। कृषि वैज्ञानिक डॉ. सुरेंद्र सोनकर ने कहा कि कम लागत व कम सिंचाई में अच्छा उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है। किसान धान की फसल में पानी बोरे नहीं बल्कि उतना ही पानी दे जिससे पर्याप्त नमी बनी रहे। रासायनिक खादों का कम से कम प्रयोग करें जैविक खादों का प्रयोग अधिक मात्रा में करें। जिससे मिट्टी की उर्बरा शक्ति बनी रहे।
एडीओ एजी दयानंद सिंह ने फसल सुरक्षा के संबंध में किसानों को विस्तार से बताया। खंड विकास अधिकारी राम दरस राम ने भी किसानों को विभिन्न प्रकार के सुझाव दिए।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ किसान डॉ. नृपेंद्र सिंह ने किसानों की समस्याओं को गोष्ठी के विस्तार से रखी और समाधान हेतु सुझाव दिए।भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय कुमार पांडेय ने किसानों की समस्याओं के संबंध में विचार रखा। संचालन प्रावधिक सहायक विकास सिंह ने किया। इस अवसर पर मनीष शर्मा, राहुल मिश्रा, प्रवीण चौबे सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!