Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। सिरकोनी में साले ने बहनोई को लगाया 80 हजार का चूना, पंचायत में पैसे देने का किया वादा

जौनपुर। सिरकोनी में साले ने बहनोई को लगाया 80 हजार का चूना, पंचायत में पैसे देने का किया वादा

जौनपुर (31 जुलाई)। सिरकोनी ब्लाक क्षेत्र के कजगाव निवासी बहनोई को उसके सगे साले ने 80 हजार रुपये का चूना लगा दिया। मामला जब थाने तक पहुंचने को हुआ तब बुधवार को दोनों पक्षों में पंचायत हुई। ससुराल पक्ष के लोगों ने एक माह में पैसे देने का किया वादा तब जाकर मामले का पटाक्षेप हुआ।
कजगाव निवासी राधेश्याम की शादी दो वर्ष पहले मड़ियाहूं के मोकलपुर में हुई थी। पांच माह पूर्व राधेश्याम का साला महेंद्र कुमार आया और बोला कि राजमार्ग पर काम करा रही कंपनी में नौकरी दिलाने के 80 हजार रुपये लग रहे हैं। राधेश्याम ने सगे साले की पिया समझते हुए उसे 80 हजार दे डाला। कुछ दिन बीता तो पता चला कि साले ने कोई नौकरी नहीं किया बल्कि उसके साथ ठगी का काम किया है। उसके बाद साले सेअपने पैसे वापस देने की बात कहता तो साला साहब उसे पांच महीने तक उसको इधर उधर की बात बता कर बेवकूफ बनाता रहा। उसने राधेश्याम ने फोन द्वारा ससुराल में संपर्क किया लेकिन वहां भी संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर उन्होंने मामला पुलिस में ले जाने की बात कही। मामला काफी गरम होने पर ससुराल के लोगों के बीच पंचायत हुई। जिसमें ससुराल के लोगो ने एक माह में पैसा देने की बात कही। तब जाकर स्थिति सामान्य हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!