Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। मछलीशहर ब्लॉक परिसर में निवेश मेला, कृषक जन जागरूकता गोष्ठी का किया गया आयोजन

जौनपुर। मछलीशहर ब्लॉक परिसर में निवेश मेला, कृषक जन जागरूकता गोष्ठी का किया गया आयोजन

जौनपुर(28 जुलाई)। मछलीशहर ब्लाक परिसर में कृषि विभाग द्वारा कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण हेतु कृषक निवेश मेला एवं कृषक जनजागरूकता गोष्ठी का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीवाईपीडी रमेश यादव रहे तथा अध्यक्षता संतोष दुब ने किया। गोष्ठी में किसानों को धान के फसल के रोग से बचाव, किसान पंजीकरण, फसल वीमा आदि की जानकारी दी गई। कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण हेतु कृषक निवेश मेला एवं कृषक जनजागरूकता गोष्ठी को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने कहा आज कृषि करने की नई तकनीक अपनाकर खेती करने की जरूरत है। कम लागत में अधिक उत्पादन कैसे प्राप्त करें, किस फसल को कौन सी मिट्टी वाले खेत मे बोने से अधिक उत्पादन होगा इसके लिये जागरुक होकर कृषक भाई खेती करें जिससे कि कृषक भाइयों को नुकसान न हो।
“कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण हेतु कृषक निवेश मेला कृषक जनजागरूकता गोष्ठी का हुआ आयोजन”
उन्होंने कहा कि कृषक भाई समय-समय पर कृषि विभाग से संपर्क कर नई योजना व उनन्ति खेती की तकनीकी समझते रहना चाहिये। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण उत्पादन के लिये देशी खाद का प्रयोग अधिक से अधिक करें तथा रसायन खादों के अंधाधुंध प्रयोग से न सिर्फ जमीन की उर्वरा शक्ति प्रभावित हो रही बल्कि इससे प्राप्त उपज इंसानी सेहत को भी नुकसान पहुंचा रही है। वही अच्छी उपज में खेती के मिट्टी का गहराई से जुताई कर पलटना अति आवश्यक है इससे मिट्टी का कठोरपन कम हो जाता है। कहा कि खेती करते समय भू शोधन एवं बीज शोधन करना बहुत जरूरी है किसानों की आय को दुगना करने के लिये खेतों की खाली पड़ी जमीन पर फलदार बृक्ष एवं सब्जियों की खेती करनी होगी साथ ही पशुपालन मतस्य पालन करने चाहिये जिसमें विभाग किसानों को अनुदान देकर उनकी आमदनी बढ़ाने में मदद करता है। इस दौरान वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, एडीओ एजी के पी यादव,नबाब अली आदि ने बिचार रखा। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद कुमार उपाध्याय ने किया। गोष्ठी में क्षेत्र के विभिन्न गांव के किसान उपस्थित रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!