Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। तीन मोबाइल चोरों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, लुटेरे गए जेल

जौनपुर। तीन मोबाइल चोरों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, लुटेरे गए जेल

जौनपुर (22जुलाई)। मछलीशहर कोतवाली पुलिस ने बीती रात मछलीशहर जंघई रोड से ताजुद्दीनपुर गांव के निकट तीन मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


पुलिस अधीक्षक जौनपुर पुलिस अधीक्षक जौनपुर के दिशा निर्देश में अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान में रविवार रात मछलीशहर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। रविवार रात कस्बा निरीक्षक रोहित मिश्रा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस गश्त पर निकली थी। गश्त के दौरान मछलीशहर जंघई रोड पर एक संदिग्ध बोलेरो दिखाई दी। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने उनका पीछा किया। पुलिस ने ब्लाक के निकट स्थित ताज्जुद्दीनपुर गाँव मे बोलेरो को रोककर उनसे पूछताछ और तलाशी ली तो बोलेरो में से 15 एंड्रॉयड व कीपैड की मोबाइल सहित 1250 रुपये नगद मिले। पुलिस के अनुसार जिनकी कीमत करीब डेढ़ लाख के करीब थी। पुलिस उन्हें कोतवाली लेकर आई। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना नाम नन्हकू बिंद पुत्र जयनाथ, नागेंद्र बिंद पुत्र बृजलाल निवासी मदनपुर, गोपीगंज, भदोही तथा अजरहुद्दीन पुत्र बेचन शाह सिंहपुर, सुरियांव भदोही बताया। उन्होंने बीते दिनों मछलीशहर कोतवाली में मतरी बाजार में शराब की दुकान से 25 पेटी शराब सहित 25 हजार रुपये लूटने के अलावा नगर के जंघई चौराहे पर स्टार मोबाइल पर हुई चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। पुलिस टीम में कस्बा इंचार्ज के अलावा उपनिरीक्षक शिवराज यादव, संदीप सिंह, रवि शंकर व संदीप यादव मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!