Breaking News
Home / Latest / जौनपुर।पशु तस्करों ने ढाबा संचालक की किया पिटाई, हालत गंभीर जिला अस्पताल रेफर

जौनपुर।पशु तस्करों ने ढाबा संचालक की किया पिटाई, हालत गंभीर जिला अस्पताल रेफर

जौनपुर (17 जुलाई)। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र में भोजन खाने के लिए रुके पशु तस्करों ने ढाबा संचालक द्वारा भोजन समाप्त होने की बात कहने पर उसकी पिटाई कर मौके से फरार हो गए। पशु तस्करों की पिटाई से ढाबा संचालक की हालत नाजुक बनी हुई है। उसे यहाँ से जिला अस्पताल रेफर किया गया है ।
उक्त गांव निवासी शैलेश 17 वर्ष पुत्र अमरनाथ अपने पिताजी के साथ गांव से कुछ दूर जौनपुर रायबरेली हाईवे मरी माता पुल के पास ढाबा संचालन का कार्य करता है। शैलेश ढाबा बंद कर रहा था। रात करीब एक बजे पिकअप से चार की संख्या में पहुंचे पशु तस्कर शैलेश से भोजन देने को कहा। जिसके बाद शैलेश भोजन नहीं होने की बात कहकर इंकार कर दिया। पशु तस्करों द्वारा भोजन बनाने का दबाव देने पर उसने इनकार कर दिया। जिसके बाद नाराज पशु तस्करों ने शैलेश की जमकर पिटाई कर दी और फरार हो गए। शैलेश ने घटना की जानकारी अपने चाचा राधेश्याम को दी। पिटाई से घायल शैलेश को इलाज के लिए बाइक पर बैठाकर उसके चाचा मछलीशहर के लिये निकले। इसी दौरान पशु तस्कर चुंगी चौराहे निवासी शिव कुमार की चार बकरी पिकअप में लाद रहे थे। बकरियों की आवाज पर शिव कुमार जाग गए और चोर चोर कहकर चिल्लाने लगे। आवाज सुनकर कर कुछ लोग भी जाग गए। पशु तस्करों से भिड़ गए। मौका देख पशु तस्कर पिकअप में बैठ कर पीछे से ईंट पत्थर फेंकने लगे। जिससे शिव कुमार भी घायल हो गया। इसी दौरान बाइक से जा रहे शैलेश और उसके चाचा भी पहुंच गए और पशु तस्करों को देख पहचान लिये। ग्रामीणों को ढाबे पर हुई घटना के बारे में जानकारी देकर सीएचसी जाने लगे। किन्तु चुंगी चौराहे के आगे खड़े पशु तस्करों को देख चिल्लाने लगे। पशु तस्करों ने इन्हें अकेला पाकर यहाँ भी दोनो की जमकर पिटाई कर दी और अंजाम भुगतने की धमकी देकर फरार हो गए। शैलेश ने घटना की जानकारी 100 नंबर पुलिस को दी। पुलिस दोनों की सीएचसी लेकर पहुंची जहां शैलेश की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहाँ अभी भी उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। जबकि चाचा की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने पशु तस्करों की खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!