Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। एसडीएम की कार्य प्रणाली से क्षुब्ध अधिवक्ताओं की हड़ताल 20वें दिन भी जारी वादकारी परेशान

जौनपुर। एसडीएम की कार्य प्रणाली से क्षुब्ध अधिवक्ताओं की हड़ताल 20वें दिन भी जारी वादकारी परेशान

जौनपुर (16जुलाई)। मछलीशहर एसडीएम की कार्य प्रणाली से क्षुब्ध अधिवक्ताओं की हड़ताल 20 वें दिन भी जारी है। साधारण सभा की बैठक में सहमति न बनने से हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया गया।जिलाधिकारी से वार्ता के बाद ही अगली रणनीति पर बिचार किया जायेगा। न्यायिक कार्य ठप्प रहने से वादकारी व जनता परेशान हैं।जनता की शिकायतों का निस्तारण भी ठीक से नहीं हो पा रहा है।
बताया जाता है कि सदर से आकर मंगलेश दूबे ने 20 जून को मछलीशहर में एसडीएम उप
पद पर कार्य भार ग्रहण किया।अभी कोर्ट में बैठ भी नहीं पाये थे कि तहसील अधिवक्ता अम्बिका प्रसाद विन्द ने एसडीएम पर अभद्रता किये जाने व अपशब्द कहे जाने का आरोप लगा दिया। फिर आक्रोशित अधिवक्ताओं ने आकस्मिक बैठक कर एस डी एम को दोषी करार कर कृत्य पर खेद व्यक्त करने की शर्त रख दिया और अनिश्चित कालीन हड़ताल की घोषणा कर दिया।एस डी एम से वार्ता होनी थी कि इसी बीच एक पत्रक भेजकर अधिवक्ताओं को और आक्रोशित कर दिया कि किसी अधिवक्ता से हड़ताल के दौरान प्रार्थना पत्र नहीं लिया जायेगा व न ही कोई दायरा स्वीकार होगा।इस पर अधिवक्ताओं का आक्रोश और बढ़ गया और एस डी एम के स्थानांतरण तक अनवरत हड़ताल जारी रखने का निर्णय ले लिया गया।बार बेंच में तनातनी से तहसील में किसी न्यायालय में नये मुकदमों का दायरा न होने से वादकारी,जनता परेशान हैं।अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुरेश बहादुर सिंह,महामंत्री संजीव चौधरी का कहना है कि सोमवार हुई साधारण सभा की बैठक में निर्णय लिया गया कि जिलाधिकारी से प्रतिनिधि मंडल के मिलने के बाद हीअगली रणनीति पर बिचार किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!