Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। बदलापुर के कठार गांव स्थित पोखरे में डूब रहे सात पोतों को दादा ने बचाया, मातम खुशी में बदला

जौनपुर। बदलापुर के कठार गांव स्थित पोखरे में डूब रहे सात पोतों को दादा ने बचाया, मातम खुशी में बदला

जौनपुर (15 जुलाई)। बदलापुर क्षेत्र के कठार गांव स्थित तालाब में सोमवार की दोपहर भैंस धोने गये सात बच्चों को उस समय एक व्यक्ति द्वारा बचा लिया गया जब सभी डूबने की स्थिति में थे।
कटार गांव के पुरवां बबुरा निवासी अनिल खरवार के तीन पुत्र शिवम (18), सुंदरम (12), सत्यम (7) व छोटे भाई का पुत्र संगम (6) तथा रिश्तेदार दिवांश पुत्र दिनेश (12) निवासी गोहरा बरईपार, प्रीतम पुत्र संदीप चंवरी सलामतपुर थाना बक्शा, विकास पुत्र अच्छेलाल (8) निवासी दुगौली खुर्द सोमवार को पास के तालाब में दोपहर 12 बजे के करीब भैंस धोने के लिए गये थे। जहां 10 मिनट बाद शिवम के दादा जोखनराम भी तालाब पर पहुंच गये। देखा सभी बच्चे डूब रहे हैं। उन्होंने आनन-फानन में तालाब में कूद कर सभी बच्चों को बाहर निकाला। बाहर निकालने के बाद सभी बच्चे बेहोश हो गये। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। लोग बेहोशी की हालत में बच्चों को एक निजी चिकित्सालय ले गये जहां एक घंटे बाद डूबे बच्चों की स्थित डाक्टरों ने सामान्य स्थिति लाया जा सका। घटना से परिजन पूरी तरह सहम गये थे। क्षेत्र में इस हादसे की चर्चा जोरों में है। लोगों के मुंह से यही कहते सुना जा रहा है कि यदि दादा जोखन समय से न आए होते तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। गांव के ग्रामप्रधान धीरेन्द्र सिंह ने प्रशासन से जोखन राम को सम्मानित किए जाने के साथ ही पुरस्कृत किए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!