जौनपुर (12जौनपुर)। मड़ियाहूँ कोतवाली क्षेत्र के करियाना मोहल्ले में गुरुवार की रात चोरों ने चाय जनरल की दुकान में ताला तोड़कर हजारों रुपए का सामान रोम 10 हजार नगद उठा ले चोरी की जानकारी दुकान मालिक को शुक्रवार की भोर में चला जब पिंकी भाट दुकान खोलने पहुंचा दुकान में चोरी हुआ दंग रह गया और तत्काल सूचना 100 नंबर पुलिस को दिया।
नगर पंचायत वार्ड कजियाना स्थित आजाद चाय एण्ड जनरल स्टोर की दुकान का गुरुवार रात चोरों द्वारा ताला तोड़कर दुकान में रखे 10 हजार नगद, दो गैस सिलेंडर भरा, एक बड़ा चूल्हा, एक भगोना भरा 18 लीटर दूध, एक भगौना खाली व गुटका सहित सारा सामान उठा ले गए। प्रतिदिन की तरह जब आजाद अपनी दुकान खोलने शुक्रवार की भोर पहुंचा तो दुकान के ताले टूटे हुए मेज पर रखे हुए थे और दोनों दरवाजा खुला हुआ था। जिसे देखकर वह हैरान रह गया अंदर घुस कर देखा तो सारे सामान गायब थे। तत्काल 100 नंबर पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद पीड़ित को प्रार्थना पत्र देने को कहा पीड़ित ने सुबह लिखित तहरीर दिया है।
Home / Latest / जौनपुर। मडियाहूं कोतवाली में कजियाना मोहल्ले में जनरल की दुकान में ताला तोड़कर हजारों की चोरी